लालपुल चौकी पर 16 दिनों से जारी SIR कैंप, युवाओं को जागरूक कर रहे सपा यूथ के राष्ट्रीय सचिव अली अल्वी
बदायूं। समाजवादी पार्टी यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव अली अल्वी लगातार 16 दिनों से लालपुल पुलिस चौकी के सामने SIR वोटर सत्यापन कैंप संचालित कर रहे हैं। वे अपने सहयोगियों के साथ दिनभर क्षेत्र के लोगों का वोटर सत्यापन कराकर उन्हें फॉर्म भरने व जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
अली अल्वी ने बताया कि लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक का वोट अत्यंत कीमती है और एक-एक वोट से ही सरकारें बनती हैं। इसलिए हर पात्र नागरिक का वोटर सूची में नाम होना जरूरी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे स्वयं आगे आएं और अपने परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापन कार्य समय से पूरा कराएं।
उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल कागजी प्रक्रिया नहीं, बल्कि जागरूकता का माध्यम है। जब लोग स्वयं जागरूक होंगे तभी मजबूत लोकतंत्र का निर्माण संभव है। अल्वी ने बताया कि कैंप पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना नाम सत्यापित करा रहे हैं और नए मतदाता भी फॉर्म भर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने भी अली अल्वी और उनकी टीम के इस निरंतर प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से जनता को काफी सुविधा मिलती है, क्योंकि लोगों को वार्ड कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
अली अल्वी ने कैंप के माध्यम से सभी नागरिकों से फिर अपील की कि समय रहते SIR फॉर्म जरूर जमा करें, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम वोटर सूची से छूट न जाए।
