श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में बाबा श्याम के भव्य तृतीय वार्षिक उत्सव पर कराया विवाह

बरेली। श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई–खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में बुधवार को बाबा श्याम का तृतीय वार्षिक उत्सव भव्य रूप से आयोजित किया गया। सुबह से ही मंदिर में दूर-दराज से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कोलकाता और बेंगलुरु से मंगाए गए विशेष फूलों से बाबा श्याम का दिव्य और अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसकी झलक पाने को भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला।
उत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में साक्षी पुत्री भगवान स्वरूप निवासी गंगापुर, बरेली का विवाह अभय पुत्र राकेश निवासी गुरुद्वारे वाली गली, संजय नगर, बरेली के साथ हिंदू रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न कराया गया। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और पंडित सुशील पाठक ने वर वधु को आशीर्वाद दिया ।
महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि बाबा श्याम के तीन वर्ष पूर्ण होने पर यह कन्यादान समारोह आयोजित किया गया। नवदंपती को उपहार स्वरूप घरेलू सामान भेंट किया गया।
शाम को आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक मोहन दीवाना और सोनल चंचल ने “श्याम तेरी बंसी पुकारे” सहित कई भक्तिमय गीत प्रस्तुत किए, जिन पर भक्त झूम उठे। अपनी मनमोहक प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिरस में रंग दिया। गुरु गणेश सरस्वती वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ।
आरगन पर विशाल मौर्य, ढोलक पर सचिन और पैड पर अंकुर कश्यप ने सुर व ताल का ऐसा समन्वय प्रस्तुत किया कि पूरा पंडाल भक्ति और संगीत के अद्भुत संगम का साक्षी बना। साउंड सेवा विपिन कश्यप ने संभाली। कार्यक्रम उपरांत मोहन दीवाना की ओर से प्रसाद व हलवा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में संजय आयलानी, शलभ गोयल, मनीष अग्रवाल, दीपाली- आलोक अग्रवाल, गौरब अरोरा, राजेश कुमार, सविता-कुलदीप गुप्ता, , सत्यबती पाठक, दीक्षा पाठक, माही, ममता, मीनू-राजेंद्र भसीन, अंकुर गुप्ता, जगमोहन, अंकुर कक्कड़, अंकुश अग्रवाल, अनूप मिश्रा, भगवानदास, अभिषेक शर्मा, पुनीत मिश्रा, डॉली सक्सेना, रामबहादुर प्रजापति, इन्द्रेश, अभिषेक, आदित्य और राजकुमार सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

You may have missed