5,000 रुपये की रिश्वत लेते एंटी पावर थैफ्ट थाना प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार
बरेली। भ्रष्टाचार के खिलाफ शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली मंडल की ट्रैप टीम ने एंटी पावर थैफ्ट थाना बरेली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव को 5,000 रुपये की रिश्कत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ट्रैप कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर की गई।
जानकारी के अनुसार, थाना एंटी पावर थैफ्ट बरेली में दर्ज मुकदमा विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरण में शिकायतकर्ता सुभाष शर्मा व उनके पिता की जमानत करवाने के एवज में 5,000 रुपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की गई थी। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ योजना बनाकर अभियुक्त अरुण कुमार यादव को उनके कार्यालय कक्ष में दोपहर 12:25 बजे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
