दूसरी पत्नी को परिवार से न मिलने पर प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर जान दी, पांच माह की गर्भवती महिला भी थी शामिल


कुशीनगर । तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के दोघरा गांव में उस समय दहशत फैल गई जब गांव के बाहर बगीचे में एक ही दुपट्टे से लटके प्रेमी युगल के शव मिले। बेनीभार टोला निवासी अभिषेक उर्फ लड्डू गिरी उम्र 25 वर्ष और उसकी दूसरी पत्नी निशा गोंड उम्र 22 वर्ष ने रविवार सुबह फंदे से लटककर जान दे दी। निशा मूल रूप से देवरिया जिले के गौतम चकमठिया गांव की रहने वाली थी और वह पांच माह की गर्भवती भी थी। रविवार देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत आत्महत्या से होने की पुष्टि के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

अभिषेक ने चार साल पहले देवरिया जिले के भरपुरवा गांव की पूनम से प्रेम विवाह किया था। दोनों की डेढ़ वर्ष की बेटी गुंजा है, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दंपती के बीच विवाद बढ़ता गया। इसी दौरान अभिषेक का निशा से प्रेम संबंध हो गया और वह करीब दो साल पहले उसे लेकर पंजाब चला गया। बताया जाता है कि वहां दोनों ने शादी कर ली और अभिषेक ई-रिक्शा चलाकर गुजारा करता था। अभिषेक के निशा को लेकर चले जाने के बाद पहली पत्नी पूनम बेटी को लेकर मायके चली गई और ससुराल नहीं लौटी।

करीब एक साल पहले अभिषेक निशा को लेकर वापस गांव आया, लेकिन परिवार ने दूसरी शादी को स्वीकार नहीं किया। चार दिन पहले दोनों फिर गांव लौटे, मगर निशा के दूसरी जाति का होने की वजह से घर वाले उन्हें अपनाने को तैयार नहीं हुए। शनिवार रात इसी मुद्दे पर परिवार में तीखी कहासुनी भी हुई। रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अभिषेक ने कहा कि वह निशा को उसके मायके छोड़ने जा रहा है, लेकिन आधे घंटे बाद गांव के बाहर बगीचे में दोनों के शव दुपट्टे से लटके मिले। मजदूरों ने यह नजारा देखकर शोर मचाया और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों के गले में एक ही दुपट्टे के अलग—अलग छोर से फंदा लगा था और उनके घुटने जमीन से सटे हुए थे। पास ही एक पॉलिथीन में निशा का जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मोबाइल नंबर लिखे कागज, फटे दस्तावेज और बैंक पासबुक मिली। फोरेंसिक टीम ने सभी कागजात और साक्ष्य कब्जे में ले लिए।

एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि युवक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की थी, जिससे परिवार में तनाव बना हुआ था। दूसरी पत्नी को परिवार स्वीकार नहीं कर रहा था। प्रारंभिक परिस्थितियों के आधार पर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

You may have missed