उपमुख्यमंत्री से उत्तरायणी मेला प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, दिया निमंत्रण

बरेली। उत्तरायणी जन कल्याण समिति पंजीकृत बरेली के अध्यक्ष अमित पंत व महामंत्री मनोज पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके निज निवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आगामी उत्तरायणी मेला, जो 13, 14 और 15 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है, के सफल आयोजन के लिए उपमुख्यमंत्री को सादर आमंत्रण दिया।

समिति द्वारा दिए गए आमंत्रण को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मेले के दौरान किसी एक तिथि पर उपस्थित होने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने उत्तरायणी मेले के आयोजन में आर्थिक सहयोग प्रदान करने की भी बात कही।

इस दौरान अध्यक्ष अमित पंत के साथ संगठन मंत्री सी.बी. तिवारी, स्मारिका सह संपादक डॉ. अनिल सिंह बिष्ट, जगदीश आर्य और कैलाश उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समिति के मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि उत्तरायणी मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। विभिन्न कार्यक्रमों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और क्षेत्रीय उत्पादों के स्टॉलों की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। समिति का कहना है कि इस बार मेले को और अधिक भव्य बनाने की पूरी तैयारी है।

You may have missed