दो दिवसीय युवा संसद सत्र 2025 : उत्साह, अनुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का अनोखा संगम
बरेली। पद्मावती सीनियर सेकेंड्री स्कूल के सभागार में दो दिवसीय स्कूल संसद सत्र 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक सुरभि सिंह के ऊर्जावान स्वागत संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों और युवा संसद की महत्ता पर प्रकाश डाला।

इसके बाद सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन सम्मानित चेयरमैन पारूष अरोरा, प्रिंसिपल ममता सक्सेना, वाइस प्रिंसिपल शिवानी सूरी, कोऑर्डिनेटर वैशाली गुप्ता तथा एग्जीक्यूटिव बोर्ड सदस्यों नव्या शुक्ला (XI), सृष्टि गंगवार (X) और आलेख सिंह (XI) द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलन ने पूरे कार्यक्रम में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। प्रिंसिपल ममता सक्सेना ने मुख्य अतिथि चेयरमैन पारूष अरोरा का सम्मान किया। इसके उपरांत चेयरमैन, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल ने अपने मार्गदर्शनपूर्ण वक्तव्यों में कहा कि संसदीय प्रणाली केवल बहस नहीं, बल्कि सामंजस्य, सहयोग और समाधान खोजने की कला है। उन्होंने छात्रों को भविष्य के जिम्मेदार नागरिक और नेतृत्वकर्ता बनने के लिए प्रेरित किया।
एग्जीक्यूटिव बोर्ड की चेयरपर्सन नव्या शुक्ला ने संसद के नियमों, अनुशासन, पारदर्शिता और निष्पक्ष कार्यवाही की प्रक्रिया को विस्तार से समझाकर सत्र को सफल बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि द्वारा आधिकारिक उद्घोषणा के साथ ही सभागार तालियों से गूंज उठा। संसद सत्र की कार्यवाही अत्यंत नियमबद्ध ढंग से शुरू हुई, जिसमें तीन प्रमुख चरण शामिल रहे। राष्ट्रीय मुद्दों पर संरचित बहस, समयबद्ध वक्तव्य और ओपन डिबेट। कुल 34 छात्र-सांसदों ने विभिन्न विषयों पर तथ्यपूर्ण और प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। विभिन्न समितियों और दलों का प्रतिनिधित्व कर रहे कई डेलीगेट्स ने भी गंभीरता और आत्मविश्वास के साथ अपनी बातें रखीं। सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट व्यक्तित्व, प्रभावशाली भाषा, तार्किक तर्क और अद्भुत आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। युवा संसद का दूसरा दिन 2 दिसंबर को निर्धारित समय पर आयोजित होगा।
