कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक बीएलओ के परिजनों से की मुलाकात, भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बरेली। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक बीएलओ के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में बीएलओ पर अत्यधिक दबाव डाला जा रहा है, जिसके चलते कई बीएलओ या तो आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं या अधिक काम के दबाव में हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। अजय राय ने दावा किया कि मृतक बीएलओ के परिवार के एक सदस्य ने उन्हें बताया कि बीएलओ पर भाजपा विरोधी वोट बैंक को काटने का दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बीएलओ से अनैतिक कार्य करवाने का प्रयास कर रही है और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश में लगी है। उन्होंने भाजपा सरकार और चुनाव आयोग को सीधे कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, “बीएलओ की जितनी भी मौतें हुई हैं, उसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार और चुनाव आयोग है।” संसद में हंगामे को लेकर प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि भले ही किसी भी संगठन ने मृतक बीएलओ के मुद्दे को न उठाया हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ बीएलओ के साथ खड़ी है। अजय राय ने मृतक बीएलओ के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
