वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति ने जरूरतमंदों को बांटे 400 लोगों को गर्म कपड़े
बरेली। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति, बरेली के तत्वावधान में स्टेडियम रोड, मॉडल टाउन गेट के पास जरूरतमंदों को सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से बड़ा सेवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में समिति द्वारा 100 कंबल, 100 शॉल, स्वेटर, गर्म एवं ठंडे कपड़े, मोजे व टोपियां पुरुषों और महिलाओं को वितरित की गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वन राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि अनिल सक्सेना एडवोकेट रहे। महामंत्री एस. के. कपूर ने डॉ. अरुण कुमार का पटका पहनाकर स्वागत किया। वहीं विशिष्ट अतिथि अनिल सक्सेना का स्वागत समिति के अध्यक्ष के. के. महेश्वरी ने किया।
कार्यक्रम में एस. के. कपूर महामंत्री , के. के. महेश्वरी अध्यक्ष , तिलक राज कक्कड़, डॉ. अनुराधा कक्कड़, विश्वानी देव अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुनील रस्तोगी, दिलीप कुमार अग्रवाल, आर. के. खंडेलवाल, मुकेश सक्सेना, नरेश सक्सेना, दिनेश अग्रवाल, राजेश सक्सेना, राम बाबू अग्रवाल, राजीव कांत अग्रवाल, आर. एन. मेहरोत्रा, विश्वजीत कैला, हरि बाबू खंडेलवाल, डॉ. मनमोहन कक्कड़, आशिमा कक्कड़ सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।
समिति ने लगभग 400 स्त्री-पुरुषों को गर्म कपड़ों का वितरण कर सर्द मौसम में सेवा का महत्वपूर्ण कार्य किया। उपस्थित लोगों ने इस मानव सेवा कार्यक्रम की सराहना की।
