बरेली में दो बारातघरों पर बुलडोज़र की कार्रवाई टली, चेतावनी देकर लौटी बीडीए टीम
बरेली। शहर में सोमवार को बड़े बुलडोज़र एक्शन की पूरी संभावना बनी हुई थी, लेकिन बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम दो घंटे की कार्रवाई तैयारी के बाद चेतावनी देकर लौट गई। थाना बारादरी क्षेत्र के सूफ़ी टोला स्थित दो बारातघरों को अवैध निर्माण घोषित करते हुए बीडीए ने सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था, जिससे इलाके में हलचल बढ़ गई।
जांच में सामने आया कि एवान-ए-फरहत बारातघर, जो सपा नेता और मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी बताए जा रहे सरफराज वली खान से जुड़ा माना जाता है, बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाया गया था। इसी तरह गुड मैरिज हॉल, जो तौकीर के एक अन्य करीबी राशिद खान का बताया जाता है, भी निर्माण मानकों के विपरीत पाया गया।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, दोनों बारातघरों में मानचित्र स्वीकृति और निर्माण मानकों को लेकर गंभीर अनियमितताएँ मिली हैं। किसी भी तरह की विरोध स्थिति को रोकने के लिए बीडीए और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया था।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये बारातघर वर्षों से बिना अनुमति के संचालित हो रहे थे। वहीं प्रशासन ने साफ कहा कि अवैध निर्माण पर किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।करीब दो घंटे की मौजूदगी और जांच के बाद बीडीए टीम ने संचालकों को अंतिम चेतावनी देते हुए फिलहाल बुलडोज़र कार्रवाई टाल दी और मौके से वापस लौट गई। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि मानकों का पालन न होने पर कार्रवाई कभी भी शुरू की जा सकती है।
