गर्भवती महिला को मारपीट कर घर से निकालने व वैश्यावृत्ति के लिए बेचने का आरोप

बरेली। थाना भुता क्षेत्र की रहने वाली गुडडी पुत्री सोमपाल ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। गुडडी का कहना है कि उसकी शादी 26 फरवरी 2019 को अमित कुमार निवासी दमदौर, शाहजहांपुर से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उस पर चरित्रहीन होने के आरोप लगाते थे। प्रार्थिनी के अनुसार 10 अक्टूबर 2023 को गर्भावस्था के दौरान पति, सास और अन्य ससुरालीजन ने आरोप लगाकर उसे बेरहमी से पीटा, गला दबाकर मारने की कोशिश की और पेट में लात मारकर गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर मायके वालों ने उसे इलाज कराया, जहां बाद में उसने एक पुत्र को जन्म दिया।
आरोप है कि लगभग एक वर्ष पहले उसका पति उसे मायके से ले जाकर मिर्जापुर के एक ईंट भट्‌टे पर 40 हजार रुपये में बेच आया, जहां से उसके माता-पिता ने उसे छुड़ाया। गुडडी का कहना है कि पति ने अब दूसरी शादी कर ली है और उसे व उसके बेटे को जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
पीड़िता का आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने संबंधित अधिकारियों से आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

You may have missed