पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर गौकश गिरफ्तार, हथियार व उपकरण बरामद
बरेली। थाना विशारतगंज पुलिस ने गौवध अधिनियम से जुड़े पंजीकृत मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर गौकशों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शाकिर, इमरान उर्फ पेप्सी और अनीस उर्फ अन्नी शामिल हैं, जो लंबे समय से गौकशी की घटनाओं में सक्रिय थे। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा व पांच खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा गौकशी में प्रयुक्त प्लास्टिक का कट्टा और रस्सी बरामद की है।
20 नवंबर को अलीगंज-विशारतगंज बॉर्डर स्थित केला फैक्ट्री के सामने जंगल में दो गौवंशीय बछड़ों के वध की घटना सामने आई थी, जिसके आधार पर थाना विशारतगंज में मुकदमा दर्ज हुआ। मामले के गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस, एसओजी और थाना पुलिस की टीमें गठित की गईं। 30 नवंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि वही गिरोह सरकारी ट्यूबवेल के पास पुनः गौकशी की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आवारा गौवंश को पकड़कर वध कर मांस बेचते हैं। करीब 8–10 दिन पहले भी उन्होंने केला फैक्ट्री के पास दो बछड़ों को मारकर मांस बेचा था। आरोपियों ने बताया कि वे पकड़े जाने से बचने के लिए मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते और जंगल के रास्तों का इस्तेमाल करते थे।
तीनों के खिलाफ विभिन्न थानों में गौकशी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सतीश कुमार सहित कई अधिकारी शामिल रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया।
