दिल्ली-बदांयू हाइवे पर रोड़वेज बस की टक्कर से मैजिक वाहन पलटा, महिला सहित पांच यात्री घायल
उझानी । नगर के दिल्ली बदांयू हाइवे पर गांव कुंडा नरसिंह पुर के समीप दिल्ली से आ रहे मैजिक वाहन सवार लोगों को रोड़वेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे मैजिक वाहन पलट गया। इसमें एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार बिनावर थाना क्षेत्र के निजामपुर पस्तौर गांव के रहने वाले नाजिम 26 पुत्र जन्नत, तस्लीम45 पुत्र खुशबू अली, ऐराज 25 पुत्र सिराज, मेहराज 30 पुत्र सिराज व यासमीन 28 दिल्ली से किराऐ की मैजिक द्वारा दिल्ली से अपने गांव उर्स में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

आज सुबह 6.30 पर मैजिक जैसे ही दिल्ली हाइवे पर कुढा नरसिंहपुर गांव के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
बस की टक्कर से मैजिक पलट गया ओर वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मचे शोर से ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी। रोड़वेज बस का चालक टक्कर मारने के बाद बस लेकर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से उझानी सीएचसी भेजा जहां मौजूद डॉ हरीश कुमार ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
