राज्य आपदा विमोचन बल उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण शिविर बदायूं के लोगों ने किया प्रतिभाग
बदायूं | विभिन्न सामाजिक संगठनों एवम् एनजीओ के छात्र छात्राओं ने राज्य आपदा विमोचन बल केन्द्र पर प्रशिक्षण लेने लखनऊ गये है | प्रशिक्षण प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि यह ट्रेनिंग बारह दिन चलेगी जिसमें विभिन्न जिलों के छात्र/छात्राये प्रतिभाग कर रहे हैं|प्रत्येक जनपद से आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण हेतु एडीएम वित्त एवं राजस्व बदायूं द्वारा अनुमोदन कर भेजा गया है| टीम कमांडर षट्वदन शंखधार ने बताया कि यहां आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न तरीके का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो जिले में किसी भी आपदा के समय निपटने के लिए काम आयेगा | टीम में 24 छात्र और 11 छात्राये प्रतिभाग कर रही है जो निरंतर हर कोर्स को ठीक से समझ रही है और प्रशिक्षकों द्वारा जो बताया जा रहा है उसको नोट कर रही है |
छात्राओ की कमान टीम लीडर के रूप में प्रीती लीड कर रही है |
अभी तक छात्र/छात्राओं ने भूकंप,बाढ़ ,सुनामी ,चक्रावात,सूखा, आकाशीय बिजली आपदा के बारे में गहन अध्ययन किया गया है | साथ ही इनसे होने वाली जनहानी की भी जानकारी और इसके उपाय के तरीके को सभी ने सीखा है |
प्रतिभागी छात्र राकेश कुमार,रजनेश कुमार,राघव, रिंकू यादव, पीयूष, नवल-किशोर, आकाश बाबू, रुपेन्द्र मौर्य, अर्जुन मौर्य, आशीष कुमार, जीशान,सर्वेश कुमार,उदय प्रताप ,लीलाधर, विनीत कुमार, देशराज,देवेश, इरशाद, सतीश, आकाश,अजनेश, विनोद कुमार आदि लोग प्रतिभाग कर रहे हैं |
