शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी दानिश अख़्तर वाले वित्तविहीन शिक्षकों की आवाज़ विधान परिषद में बुलंद करेंगे

बरेली। समाजवादी पार्टी के बरेली–मुरादाबाद खंड शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी दानिश अख़्तर पहली बार रविवार को बरेली सपा कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में दानिश अख़्तर ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों का उत्पीड़न चरम पर है, और चुनाव जीतने के बाद वे विधान परिषद में उनकी आवाज़ मजबूती से उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का कार्य सिर्फ शिक्षा देना है, इसलिए उन्हें शिक्षा के अतिरिक्त अन्य कार्यों में न लगाकर केवल अपने मूल कार्य पर ध्यान केंद्रित करने की सुविधा मिलनी चाहिए।
उन्होंने एसआईआर की समय-सीमा तीन महीने तक बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि इससे शिक्षकों का कार्य आसान होगा।
स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम ख़ाँ सुल्तानी, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, विशेष आमंत्रित सदस्य संजीव सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद विष्ट, जिला उपाध्यक्ष सैय्यद हैदर अली, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, रामप्रकाश यादव, सुरेन्द्र सोनकर, मुश्ताक अहमद, इश्तियाक सकलैनी, वरिष्ठ पार्षद मो. आरिफ़ कुरैशी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष हरिओम प्रजापति, विशाल सिंगर, जितेंद्र मुंडे, रामसेवक प्रजापति, महिला सभा जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, युवजन सभा जिलाध्यक्ष मोहित भारद्वाज, पल्लवी सक्सेना, एडवोकेट हुरिया रहमान, अखिलेश पटेल, डॉ. चाँद, राजेश यादव, रेहान अंसारी, सागर सक्सेना, नवीन कश्यप, संजीव कश्यप, गजेंद्र कुर्मी, बाबा मियाँ, युधिष्ठिर पाल सिंह, अमित पटेल, ओमपाल प्रजापति सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed