ग्राम सुराही में डॉ. बी.एन. राव की पुण्यतिथि मनाई गई: संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि
उघैती ।क्षेत्र के सुराही गांव में रविवार को ब्राह्मण भाइयों ने एकजुट होकर डॉ. बी.एन. राव की पुण्यतिथि मनाई!डॉ. बी.एन. राव के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए दीपक दीक्षित ने डॉ. राव के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारतीय सिविल सेवा उत्तीर्ण करने के बाद, संपूर्ण भारतीय वैधानिक संहिता को संशोधित करने पर उन्हें 1939 में ‘नाइट’ की उपाधि प्रदान की गई थी।
शैलेश पाठक ने आगे कहा कि डॉ. राव बंगाल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने और बाद में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में भी न्यायाधीश का पद संभाला। उन्होंने 60 से अधिक देशों के संविधानों का अध्ययन कर भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बर्मा (म्यांमार) का संविधान भी तैयार किया था। वे अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश पद पर आसीन रहे।इस अवसर पर जगमोहन पाराशर कुलदीप दीक्षित पूरन प्रकाश शर्मा हेमंत तिवारी राहुल पाठक देवेंद्र पाराशर विजयपाल रमेश तुषार सोनू करण तिलक सिंह जसवीर टीटू आदि ग्रामवासी मौजूद रहे
