आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर ब्राह्मण समाज में रोष, बर्खास्तगी की उठी मांग
बदायूं। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आईएएस अधिकारी (मध्य प्रदेश) संतोष वर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान “ब्राह्मण जब तक बेटियां दान न करें तब तक मिले आरक्षण” के विरोध में नई तहसील कॉलोनी, बिसौली में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता आचार्य श्री ब्रह्मेन्द्र मिश्र शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) ने की तथा संचालन पीयूष पाराशरी ने किया।
मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्र ने कहा कि संतोष वर्मा ने अपने पद की गरिमा और आचरण नियम का उल्लंघन किया है। उन्होंने भारत सरकार से इस अधिकारी पर कठोर कार्रवाई कर तुरंत बर्खास्तगी की मांग की। उन्होंने कहा कि इस बयान से पूरे देश के ब्राह्मण समाज को गहरा आघात पहुँचा है और रोष व्याप्त है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मध्य प्रदेश सरकार और भारत सरकार शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है, तो महासभा देशभर में बैठकें, धरने और ज्ञापन अभियान चलाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से स्वतः संज्ञान लेने की भी अपील की।
पीयूष पाराशरी ने भी बयान की निंदा करते हुए कहा कि आईएएस पद पर रहते हुए ऐसा वक्तव्य अत्यंत अनुचित है। प्रवेश पाठक ने कहा कि महासभा के हर आंदोलन में समाज बढ़-चढ़कर भाग लेगा।
बैठक में संरक्षक मंडल के हर स्वरूप शर्मा, आर.के. शुक्ला, सुरेश चंद्र शर्मा, ओमवीर शर्मा, अरविन्द शर्मा, राजकुमार शर्मा सहित कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में टिंकू शर्मा, अमित शर्मा, राम शर्मा, प्रवेश कुमार शर्मा, श्रीमती अंशु मिश्रा, कु. फाल्गुनी मिश्रा और कु. लक्षिका मिश्रा उपस्थित रहीं।
