गीडा के 36वें स्थापना दिवस पर बोले मुख्यमंत्री, पूर्वांचल में निवेश और विकास का नया दौर शुरू
गोरखपुर । मुख्यमंत्री शनिवार को गीडा के 36वें स्थापना दिवस समारोह में मौजूद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गीडा की स्थापना के साथ ही कई चुनौतियाँ सामने आ गई थीं। 1998 तक यहां गतिविधियां बिल्कुल शून्य थीं। आए दिन धरना-प्रदर्शन होते थे, गोलियां चलती थीं और सरकार का ध्यान इस ओर नहीं था। गोरखपुर में इंसेफलाइटिस जैसी बीमारी बच्चों के लिए कहर बनकर टूट रही थी। लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं और बदलते भारत में उत्तर प्रदेश अग्रणी स्थान पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर काम शुरू हो चुका है। सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाया, गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई की और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। इसी का परिणाम है कि यूपी आज कानून व्यवस्था के मामले में देश का मॉडल स्टेट बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई का उदाहरण आज पूरा देश उत्तर प्रदेश से ले रहा है। किसानों के प्रति अन्याय नहीं होने दिया गया और सभी को उचित मुआवजा प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी आज देश का बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर देने में सफल रहा है। देश के 55 प्रतिशत एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में हैं। सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, सबसे ज्यादा एयरपोर्ट, अधिकतम मेट्रो शहर और देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में तैयार हो रहा है। देश की पहली रैपिड रेल और पहली इनलैंड वाटरवे भी उत्तर प्रदेश में हैं। उन्होंने बताया कि निवेश से रोजगार पैदा होता है और यूपी में निवेश के बड़े प्रस्तावों से सीधे 1.5 करोड़ से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है। केवल गीडा क्षेत्र में ही 40 हजार लोगों को रोजगार मिला है।
उन्होंने कहा कि विरासत पर गर्व किए बिना कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता। पूर्वी उत्तर प्रदेश आजादी के बाद से उपेक्षित रहा था। माफियागिरी ने निवेश को चौपट कर दिया था और माहौल खराब कर दिया था। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। यहां अब न सिर्फ निवेश आ रहा है बल्कि देश और दुनिया के बड़े उद्योगपति भी निवेश में रुचि दिखा रहे हैं। पिछले आठ वर्षों में यहां 500 से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई हैं, जिससे 40 हजार से ज्यादा नौकरियों के अवसर पैदा हुए हैं। धुरियापार में रिलायंस समूह कैंपा ब्रांड की यूनिट लगाने की तैयारी कर रहा है। गीडा में अंबुजा सीमेंट समेत कई बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं। आने वाले समय में गीडा एक विकसित औद्योगिक हब के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगा। नाइलेट के साथ एमओयू के बाद उद्योगों की मांग के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। स्थापना दिवस पर लगी प्रदर्शनी में 250 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।
उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता रही है। ट्रेड शो और प्रदर्शनी में सौ से अधिक स्टॉल लगे हैं। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश पवेलियन सबसे लोकप्रिय रहा। प्रदेश में उद्यमी लगातार निवेश कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में फ्लैटेड फैक्ट्री और कॉमन फैसिलिटी सेंटर का शिलान्यास किया गया है।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान अब माफियाओं से नहीं बल्कि उन्हें कुचलने वाले बुलडोजर से है। योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। गीडा में 6139 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जिससे युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। यूपी वन ट्रिलियन इकोनॉमी की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि 500 वर्षों का सपना पूरा हो चुका है। अयोध्या में धर्म ध्वज फहरते ही सभी की आंखें नम हो गई थीं। उन्होंने हंसी-मजाक में कहा कि कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास का फोन आते ही उन्हें झटका लगने लगता है। पिछली सरकार यहां कब्रिस्तान बनाने के लिए जगह खोज रही थी, जबकि आज यहां विकास की गंगा बह रही है। सांसद ने बताया कि गीडा में 50 हजार लोग काम कर रहे हैं और 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है। क्षेत्र का टर्नओवर 8000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। गोरखपुर की ग्रोथ रेट 300 प्रतिशत तक बढ़ गई है। गीता प्रेस को 10 एकड़ जमीन आवंटित की गई है, जिससे धार्मिक साहित्य का प्रसार देश-विदेश में होगा। उन्होंने कहा कि यूपी की वन ट्रिलियन इकोनॉमी में गोरखपुर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होने जा रही है और गीडा का भविष्य बहुत उज्ज्वल दिख रहा है।
