बदायूँ क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट में रविवार को बजरंग ब्लास्ट बनाम साइन ब्लास्ट के मध्य फाइनल मुकाबला होगा
बदायूँ। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित प्रातः 9:00 बजे से एस के मैदान में कल रविवार को खेला जाएगा फाइनल मैच। संगठन सचिव संतोष शर्मा ने बताया फाइनल में पहुंचने वाली टीम बजरंग ब्लास्ट बनाम साइन ब्लास्ट के मध्य मुकाबला होगा। इस मौके पर यूपीसीए के कोअध्यक्ष एडवाइजरी कमेटी के सदस्य कर्नल सीताराम मुख्य अतिथि होंगे ।बरेली के ओमप्रकाश कोहली क्रिकेट कोच और संगठन के जॉइंट सेक्रेटरी भी मौजूद रहेंगे। बरेली संगठन के उपाध्यक्ष राजन भी उपस्थित रहेंगे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। टूर्नामेंटके आकर्षण पुरस्कार दिए जाएंगे। एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने बताया t20 टूर्नामेंट का फाइनल देखने के लिए अधिक संख्या में उपस्थित रहे और मैदान की व्यवस्था और पिच तैयार कर ली गई है ।दर्शकों के बैठने की उचित व्यवस्था रहेगी।
