बरेली के कैंट इलाके में योगी बाबा का बुल्डोजर गरजा,20 मकान ध्वस्त किए गए
बरेली। कैंट इलाके में शनिवार को कैंट बोर्ड ने अवैध रूप से बने घरों और अस्थायी निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 20 घरों को ध्वस्त कर दिया। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, इन सभी निर्माणों को अवैध घोषित करते हुए पहले नोटिस जारी किए गए थे, और लोगों को स्वेच्छा से कब्जा हटाने के लिए 15 दिन का समय भी दिया गया था।
नियत समय पूरा होने के बाद आज सुबह बोर्ड की टीम धोपेश्वर नाथ मंदिर के पास पहुँची और झोपड़ियां, टीनशेड दुकाने व अन्य अस्थायी निर्माणों को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया और कई लोग अपने सामान को हटाने और ढांचे समेटने में लगे दिखाई दिए।
कार्रवाई शुरू होते ही कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। टीम के साथ नोकझोंक और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। हालांकि मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल और बुलडोज़र के कारण हालात जल्द ही काबू में आ गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई काफी समय से लंबित थी और कई लोग पहले से इसकी आशंका जता रहे थे। वहीं कुछ प्रभावितों ने आरोप लगाया कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया और न ही सामान निकालने की मोहलत दी गई।
मनोज यादव, कैंटोमेंट बोर्ड अधिकारी ने बताया कि लगातार शिकायतें आ रही थीं कि क्षेत्र में अवैध निर्माण तेजी से बढ़ रहे हैं। सभी को नोटिस देकर 15 दिन पहले जानकारी दे दी गई थी। इसके बाद भी कब्जे नहीं हटाए गए, इसलिए आज कार्रवाई की गई है।
