ब्लैक फ्राइडे सेल: भारी छूट, जबरदस्त भीड़ और साल की सबसे बड़ी शॉपिंग का दिन


नई दिल्ली।फेस्टिव ऑफर्स और डील्स तो पूरे साल मिलते रहते हैं, लेकिन ब्लैक फ्राइडे सेल की बात ही कुछ अलग है। ब्लैक फ्राइडे का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में भारी डिस्काउंट, भीड़भाड़ वाले शॉपिंग मॉल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते ट्रैफिक की तस्वीरें घूमने लगती हैं। यह सेल सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय है और हर देश में इसका खास क्रेज देखने को मिलता है।

दुनिया भर के करोड़ों खरीदार इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर इस सेल से “ब्लैक” जैसा नाम क्यों जुड़ा और इसकी शुरुआत कब हुई। ब्लैक फ्राइडे की जड़ें अमेरिका से जुड़ी हैं। यह हर साल नवंबर के चौथे शुक्रवार को मनाया जाता है, जो थैंक्सगिविंग के अगले दिन पड़ता है। अमेरिका में थैंक्सगिविंग एक बड़ा त्योहार है और पारंपरिक रूप से क्रिसमस की खरीदारी सीजन की शुरुआत इसी दिन से मानी जाती है, जब खुदरा दुकानों पर भारी छूट दी जाती है।

“ब्लैक फ्राइडे” शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1950 के दशक में फिलाडेल्फिया पुलिस ने किया था। शहर में थैंक्सगिविंग के बाद उमड़ने वाली भारी भीड़, ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था को दर्शाने के लिए इसे नकारात्मक अर्थ में इस्तेमाल किया गया था। बाद में 1980 के दशक में खुदरा विक्रेताओं ने इसे सकारात्मक रूप में प्रचारित किया और बताया कि यह वह दिन होता है जब दुकानदार घाटे से निकलकर मुनाफे में आते हैं। इसी दिन से स्टोर साल की सबसे अधिक कमाई करना शुरू करते हैं।

शुरुआत भले ही ऑफलाइन स्टोर्स से हुई हो, लेकिन अब ब्लैक फ्राइडे का क्रेज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अधिक देखा जाता है। दुनिया भर के रिटेलर्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारी छूट और विशेष डील्स ऑफर करते हैं। लाखों लोग दुकानों पर भीड़ लगाते हैं या फिर ऑनलाइन खरीदारी करके इस दिन का लाभ उठाते हैं।

इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, टीवी, फैशन, ब्यूटी, होम एप्लायंसेज सहित कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जाती है। अमेरिका से शुरू हुआ ब्लैक फ्राइडे अब पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा है। भारत में भी अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियां ब्लैक फ्राइडे सेल में ग्राहकों को बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर्स उपलब्ध करा रही हैं।

You may have missed