जीएस हीरो जूनियर प्रीमियर लीग में पावर प्ले पैंथर क्रिकेट टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की
बदायूँ। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित जीएस हीरो 5th जूनियर प्रीमियर लीग आज एस के मैदान पर सब जूनियर क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें जूनियर हंटर के कप्तान समर्थ प्रताप सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

30 ओवर खेलते हुए सभी विकेट खोकर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें 38 रन समर्थ प्रताप ने 21 रन विदितआयुष ने 11 रन का सहयोग किया पावर प्ले पैंथर के गेंदबाजों में आयुष कुमार ने तीन विकेट आशुतोष शर्मा ने दो विकेट सार्थक को दो विकेट और रिंकू सिंह व देव गुप्ता को एक-एक विकेट मिला लक्ष्य का पीछाकरते हुए पावर प्ले पैंथर के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य 156 रनों का छह विकेट के नुकसान पर बना लिया जिससे उनकी चार विकेट से जीत हासिल हो गई जिसमें सर्वाधिक स्कोर नाबार्द रहते हुए आशुतोष शर्मा ने 76रन जिसमें 10 चौके लगाएं यथार्थ वैश्य 23 रन आयुष कुमार ने 10 रन बनाए प्ले ऑफ द मैच का पुरस्कार आशुतोष शर्मा को मिला जूनियर हंटर के सफल गेंदबाज आयुष सिकरवार मोहित को दो विकेट आरव सूर्यवंशी को एक विकेट मिला संगठन के सचिव ने बताया सब जूनियर क्रिकेट खिलाड़ियों में 8 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया जिसमें आनंद मार्ग स्कूल के बच्चे भी खेल कूद में हिस्सा लिया और जानकारी दी रविवार को जीएस हीरो t20 का फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह एस के मैदान पर होगा संगठन के अध्यक्ष दीपक सक्सेना रविंद्र मोहन अमरीश गोयल शिवकुमार जी सौरभ शर्मा ओमवीर यादव सोनिया सूर्यवंशी बलवीर सिंह अभिषेक और यशपाल मौजूद रहे मैच की अंपायरिंग छोटू भाई और स्कोरिंग विशाल राजपूत ने की।
