आरिफपुर नवादा के पंचायत भवन में मेगा हेल्थ शिविर लगा,750 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई

बदायूँ। शहर के समीपवर्ती गांव आरिफपुर नवादा के पंचायत भवन में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार , नोडल अधिकारी सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र डॉ अमित बघेल , जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर विनेश कुमार , दिशा क्लस्टर बरेली हिना अयाज के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया


इस शिविर का संचालन संपूर्ण सुरक्षा केंद्र मैनेजर रोहित सक्सेना, आकाश सक्सेना , अमन कुमार के द्वारा किया गया ।
सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा अतिथियों को ग्रीन वेलकम, मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इस शिविर में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि गांव और समुदायों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इस शिविर में डॉक्टर मोहम्मद वसीम, डॉ राजेश कुमार वर्मा , डॉ रवि प्रकाश, डॉ चक्रेश गुप्ता, डॉ विकास शर्मा के द्वारा शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं का निदान किया गया।
शिविर में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र काउंसलर राजेश कुमार सागर, आईसीटीसी काउंसलर सीएचसी उझानी रेशमवती , पीपीटीसीटी काउंसलर सुषमा के द्वारा शिविर में आए ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन , काउंसलिंग की गई ।
संपूर्ण सुरक्षा केंद्र एल टी दिनेश कुमार पाली जिला चिकित्सालय पुरुष बदायूं एवं एल टी अनुज कुमार के द्वारा एचआईवी , सिफलिस , हेपेटाइटिस बी , हेपेटाइटिस सी की जांच की गई तथा स्टाफ नर्स नीतू राना के द्वारा बीपी , शुगर की जांच की गई ।
इम्तियाज अहमद फार्मासिस्ट जिला चिकित्सालय पुरुष बदायूं के द्वारा शिविर में आए ग्रामीणों को औषधिया वितरित की गई ।
शिविर में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के स्टाफ के द्वारा कैंप में आए ग्रामीणों को जागरूक किया गया
शिविर में 750 से अधिक मरीजों की जांच व परामर्श परीक्षण व दवा वितरित की गई ।
ग्रामीणों ने कहा कि संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के द्वारा हमें एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गई ।
इस शिविर में राजीव कुमार , निखिल सक्सेना , निशांत , समस्त स्टाफ टी आई एन जी ओ, ग्राम प्रधान मोहम्मद आलम उर्फ बाबर , आशा आंगनबाड़ी , समस्त स्वास्थ्य विभाग स्टाफ आदि उपस्थित रहे ।

You may have missed