डीपीएस स्कूल में कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों का एडवेंचर कैंप हुआ, उत्साह और उल्लास दिखा
बदायूँ। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 600 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह से ही विद्यालय परिसर ऊर्जा, जोश और रोमांच से भर गया। अनुभवी एडवेंचर टीम द्वारा संचालित गतिविधियों ने विद्यार्थियों को साहस, सहयोग, संतुलन और नेतृत्व कौशल का व्यवहारिक अनुभव प्रदान किया।

कैंप में बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, ज़िप लाइन, टायर ऑब्स्टेकल, बैलेंस बीम, स्पोर्ट्स ज़ोन, प्लैंक वॉक, रिवर क्रॉसिंग सहित अनेक साहसिक गतिविधियों ने बच्चों के अंदर नई ऊर्जा का संचार किया। प्रत्येक गतिविधि प्रशिक्षकों और शिक्षकों की सतर्क निगरानी में सम्पन्न हुई, जिससे बच्चों की सुरक्षा और सहज भागीदारी सुनिश्चित रही। विद्यार्थियों के लिए विद्यालय की ओर से नाश्ता, दोपहर के भोजन तथा साँयकालीन जलपान की भी व्यवस्था की गई, जिससे बच्चे पूरे दिन उत्साहित और तंदुरुस्त बने रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने कहा: “एडवेंचर कैंप केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सीखने का अवसर है। बच्चों ने आज आत्मविश्वास, टीमवर्क और समस्या-समाधान जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का अभ्यास किया। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी हर गतिविधि में सक्रिय, अनुशासित और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ शामिल हुए।” कल, 29 नवम्बर को कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए ओवरनाइट एडवेंचर कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें डी.जे. नाइट, बोनफायर और टीम–बिल्डिंग अभ्यास भी शामिल होंगे।
