मुमुक्षु क्रिकेट लीग के सातवें मुकाबले में जीत एसएसएलसी-11 के नाम रही,प्लेग्राउंड पर रही भारी भीड़
शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में सातवें दिन का मैच स्वामी धर्मानंद इंटर कॉलेज की टीम एसडीएस-11 तथा विधि महाविद्यालय की टीम एसएसएलसी-11 के मध्य खेला गया। पुनः दर्शकों को रोमांचपूर्ण मनोरंजन का एक बेहतरीन अवसर मिला। मैच का टॉस एसडीएस-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के मध्य बेहतरीन प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। एसडीएस-11 टीम 10.5 ओवर में मात्र 62 रन बनाकर आलऑउट हो गई।

एसएसएलसी-11 की टीम ने भी जवाबी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 ओवर 2 गेंदों में मात्र 4 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाकर जीत का दर्जा अपने नाम कर लिया। बेहतरीन गेंदबाजी करके 5 विकेट लेने वाले और विपक्षी टीम को महज 10 रन देने वाले खिलाड़ी अजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। खेल के दौरान डॉ संदीप अवस्थी एवं डॉ अंकित अवस्थी कमेंटेटर की भूमिका में उपस्थित रहे। इस मौके पर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई हेतु कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ अवनीश मिश्र, प्रो आदित्य सिंह, डॉ जयशंकर ओझा, प्रो अजीत सिंह चारग, डॉ शालीन सिंह, डॉ शिशिर शुक्ला, डॉ प्रांजल शाही, डॉ अभिजीत मिश्र, डॉ अमित कुमार, डॉ विजय तिवारी सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
