चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

बरेली। थाना अलीगंज पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को अलीगंज–आंवला रोड पर स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास से दबोचा। पुलिस के अनुसार उमर हसन पुत्र हसमुद्दीन निवासी गैनी, चन्दनपुर रोड, थाना अलीगंज मोटरसाइकिल चोरी की घटना में वांछित था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना अलीगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे आवश्यक कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी उमर हसन ने बताया कि वह मजदूरी करता है, लेकिन मौका मिलने पर वह वाहन चोरी कर उन्हें बेच देता है। वह चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी की गुहार लगाई। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नैपाल सिंह , कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह।

You may have missed