महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव की मांग
बरेली । कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर रूहेलखंड विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव की मांग की है, जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि पहले सीनेट चुनाव स्नातकों द्वारा हुआ करता था और उसी में से कुछ सदस्य कार्य परिषद् के लिए चुने जाते थे जो बरसों से नहीं हो रहा है जिससे कार्य परिषद के निर्णयों पर भी सवाल खड़े होते हैं कि क्या सब कुछ सही चल रहा है या कहीं भ्रष्टाचार का बोलबाला तो नहीं है। शासन द्वारा उनकी शिकायत को रजिस्ट्रार रूहेलखंड विश्वविद्यालय को अंतरित किया गया है।
