लखनऊ की जंबूरी में बदायूँ के स्काउट गाइड ने एडवेंचर और योगा में दिखाया अदम्य साहस
बदायूं। वृंदावन कॉलोनी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड स्थित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में जिले के स्काउट गाइड का योग में शानदार प्रदर्शन रहा। स्काउट ने निर्धारित एडवेंचरों से अधिक में हिस्सा लेकर अदम्य साहस का परिचय दिया। वहीं थल सेना के आधुनिक मारक क्षमता वाले स्पेशल हथियारों, गनों और तोपों को चलाने और उनके रखरखाव की ट्रेनिंग दी गई।

पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जंबूरी में योगा प्रदर्शन में संविलियन विद्यालय हर्रायपुर की गाइड मोहिनी का प्रथम, नीलम द्वितीय और संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उझानी की गाइड दीप्ति शर्मा। स्काउट में श्री राम चन्द्र शास्त्री मैमोरियल इंटर कालेज ककोड़ा लवकुश ने प्रथम, जीवन गोला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

एडवेंचर में राइफल शूटिंग, रिंग थ्रू, प्लैंक ब्रिज, बास्केटबॉल, स्विमिंग बोर्ड स्विमिंग बोर्ड, कमांडो ब्रिज, स्काई साइकिलिंग, रैपलिंग, जिपलाइन, बंबू वाल आदि में निर्धारित एडवेंचर में भी अधिक एडवेंचर कर अदम्य साहस का परिचय दिया।
डीटीसी सत्यपाल गुप्ता के नेतृत्व में स्काउट आकाश, विनीत, अंशुल, अरविंद आदित्य, दीपांशु विवेक, शिवम, पीयूष यादव, कुमारपाल स्काउट ने बनाए टैंट, विभिन्न गैजेट्स, मंकी ब्रिज, टावर आदि का बारीकी से निरीक्षण कराया। निर्णायकों ने स्काउट के कार्यों की प्रसंशा की और उनकी पीठ थपथपाई। श्रीलंका, सऊदी अरब, नेपाल, मालदीप के विदेशी मेहमानों ने ग्रैंड कैंप फायर में अपने देश की सभ्यता और संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी। भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक अध्यक्ष डा.महेंद्र सिंह थल सेना की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आधुनिक हथियारों की जानकारी ली। प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार ने स्काउट गाइड के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की महाशक्ति है। राष्ट्र को समृद्धिशाली और समुन्नत बनाने में अपनी उर्जा लगा रही है। स्काउटिंग के माध्यम से युवाओं राष्ट्र के श्रेष्ठ नागरिक बनेंगे।

भारत स्काउट गाइड संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने स्काउटिंग के माध्यम से बच्चे विश्व की संस्कृति और सभ्यता से परिचित हो रहे हैं। आज अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने की क्षमता रखते हैं।
इस मौके पर जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, यूनिट लीडर आशुतोष शर्मा, श्रेष्ठ जीत उमेश चंद्र, आशुतोष, कुंवरसेन, कैलाश चंद्र, चंद्र मोहन आदि मौजूद रहे।













































































