पूर्व मंत्री आबिद रजा ने शेखूपुर विधानसभा के लिए भी खोला एसआईआर सहायता केंद्र
बदायूँ। सपा के राष्ट्रीय सचिव एव पूर्व मंत्री आबिद रजा ने 115 बदायूँ विधानसभा में लोगों को 2003 व 2025 की वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने के बाद आज 116 शेखूपुर विधानसभा के कार्यकर्ता व समस्त लोगों को अपने आवास (रजा हाउस) पर बुलाकर S I R से सम्बन्धित मीटिंग की।

आबिद रजा ने मीटिंग में शेखूपुर विधानसभा से आने वाले कस्बा व देहात के लोगों को 2003 व 2025 की वोटर लिस्ट उपलब्ध करायी तथा S I R का फॉर्म भरने का सही तरीका भी बताया।

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने S I R से डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। लगभग 20 साल में S I R होता है. यह कोई नई प्रक्रिया नहीं है। जिन लोगों की 2003 की लिस्ट में नाम है उन्हें फॉर्म के नीचे दिये गये पहली साइड में अपना नाम / यदि उपलब्ध हो तो अपनी EPIC नम्बर / नीचे 2003 जो आपकी विधानसभा का नम्बर तथा 2003 की लिस्ट में जो आपकी क्रम संख्या व भाग संख्या भरनी है। यदि आपका 2003 की लिस्ट में नाम नहीं है तो फॉर्म के नीचे दूसरी साईड में अपनी माता-पिता, दादा-दादी व सम्बन्धी जिनका नाम 2003 की लिस्ट में हो उनकी क्रम संख्या, भाग संख्या, विधानसभा के साथ भरना है। आपका नाम 2025 की लिस्ट में है और आपके किसी सम्बन्धी का नाम 2003 की लिस्ट में नहीं है तब आपको फॉर्म के पीछे जो प्रमाण-पत्र के विकल्प लिखे हैं उसमें से किसी एक कागज को बी०एल०ओ को प्रमाण के तौर पर देना होगा। यदि आपका नाम 2025 व 2003 की किसी लिस्ट में नहीं है तो आपको नया बोट बनवाने के लिए फॉर्म ना०-6 भरकर ऑनलाइन या अपने बी०एल०ओ० को देना होगा। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने विशेष तौर पर शहर व देहात के पढ़े-लिखे लोगों से अपील की कि वह अपने आस-पास कम पढ़े-लिखे लोगों की S I R फॉर्म भरने में मदद करें तथा बी०एल०ओ० का सहयोग करें आपके सहयोग के बिना बी०एल०ओ० निश्चित समय में अपना कार्य पूरा नहीं कर पायेगें। इससे पहले आबिद रजा बदायूँ विधानसभा के लोगों को बुलाकर भी SIR फॉर्म भरने का तरीका बता चुके हैं तथा बदायूँ शहर में चेयरमैन फात्मा रजा से कहकर शहर के मोहल्लों में S I R सहायता केन्द्र बनवा चुके हैं। मीटिंग में आये अधिकांश लोगों ने एक राय होकर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा से शेखूपुर विधानत्समा से चुनाव लड़ने की मांग की और कहा शेखूपुर विधानसभा की जनता चाहती है कि आप जैसे सेकुलर, तेजतर्रार मजबूत नेता की शेखूपुर की जनता को जरूरत है।
इस पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा आपके जज्बात और मोहब्बत का शुक्रिया अल्लाह ताला किससे कहा काम लेगा किसको कहां इज्जत देनी है। इज्जत और इज्जत की जगह अल्लाह खुद ही तय करता है। यह किसी बन्दे के इख्तियार में नहीं है। बदायूँ विधानसभा व शेखूपुर विधानसभा दोनों विधानसभाओं की आबिद रजा द्वारा मीटिंग करना दोनों जगह वोटर लिस्ट उपलब्ध कराना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।













































































