मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 407 जोड़े दाम्पत्य बंधन में बंधे
बरेली। समाज कल्याण विभाग द्वारा बरेली कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न ब्लॉकों और नगर निकायों के कुल 407 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमें 326 हिंदू जोड़ों का विवाह तथा 81 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। सभी नवविवाहित जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर नई जीवन यात्रा की शुरुआत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सात फेरों के सात वचनों का महत्व समझाया और सामंजस्यपूर्ण वैवाहिक जीवन जीने की प्रेरणा दी।

मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने बताया कि योजना के तहत प्रति जोड़ा एक लाख रुपये व्यय किए जाते हैं, जिसमें से 60,000 रुपये कन्या के बैंक खाते में अंतरित किए जाएंगे। इसके साथ ही दाम्पत्य जीवन की शुरुआत के लिए कुल 24 प्रकार का घरेलू सामान भी प्रदान किया गया।

अतिथियों ने कहा कि सामूहिक विवाह न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता करता है, बल्कि सर्वधर्म समाज और सामाजिक सौहार्द को भी मजबूती देता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

