कांग्रेस ने विशेष सघन पुनरीक्षण का समय बढ़ाने की मांग की
बदायूँ। जिले में राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा संचालित एसआईआर योजना के तहत मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर आज दिनाँक 27 नवम्बर 2025 को कांग्रेस बीएलए 1 ओमकार सिंह एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना लाल सगर ने कबुलपुरा स्थित शहर उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दीकी के कैम्प कार्यालय पर बीएलए 2 को प्रशिक्षण दिया गया बीएलए 1 ओमकार सिंह ने एस आई आर फॉर्म भरने हेतु आ रही समस्याओ की जानकारी दी एवं 9 नवम्बर 2025 के बाद लगने वाली आपत्ति एवं मतदाता सूची की निगरानी की जानकारी दी जिसके बाद कबुलपुरा सोथा चौकी स्थित आबिद की चक्की स्थित बीएलए 1 ओमकार सिंह, शहर अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर, शहर उपाध्यक्ष बीएलए 2 रफत अली खान, शहर उपाध्यक्ष बीएलए 2 ज़ाहिद सिद्दीकी, बीएलए 2 अमजद अहमद ने आमजनों के एस आई आर फॉर्म भरवाए इस अवसर बीएलए 1 ओमकार सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर सवाल उठाए और बीएलओ पर अनियमित्ता बरतने का आरोप लगाया है। ओमकार सिंह ने कहा कि जिस तरह से आनन-फानन में बिहार के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जल्दबाजी में एसआईआर योजना पूरी की, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी करना चाहते हैं। जबकि प्रदेश में चुनाव 2027 में होना प्रस्तावित है फिर भी आनन-फानन में इस प्रकिया को पूरा करना चाहते हैं। जो कि न्याय संगत नहीं है। शहर अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर ने बताया कि यह प्रक्रिया गलत तरीके से संचालित की जा रही है। चुनाव आयोग के अनुसार मतगणना फॉर्म्स दो प्रतियों में दिया जाना चाहिए। जबकि सरकारी बीएलओ द्वारा एक ही फॉर्म मतदाताओं को आवंटित कर रहे हैं। मतदाताओं की यह शिकायत है कि फॉर्म जो मतदाताओं द्वारा भरे जा रहे हैं उनकी कोई प्राप्ति नहीं दी जा रही है। कहीं- कहीं मतदाताओं के फोटो व हस्ताक्षर कराके ही गणना पत्र लिए जा रहे हैं जो लीगल नहीं है। इस अवसर पर शहर उपाध्यक्ष बीएलए 2 रफत अली, शहर उपाध्यक्ष बीएलए 2 जाहिद सिद्दीकी ने बताया कि यह प्रक्रिया गलत तरीके से संचालित की जा रही है। चुनाव आयोग के अनुसार मतगणना फॉर्म दो प्रतियों में दिया जाना चाहिए। जबकि सरकारी बीएलओ द्वारा एक ही फॉर्म मतदाताओं को आवंटित कर रहे हैं। मतदाताओं की यह शिकायत है कि फॉर्म जो मतदाताओं द्वारा भरे जा रहे हैं उनकी कोई प्राप्ति नहीं दी जा रही है। कहीं- कहीं मतदाताओं के फोटो व हस्ताक्षर कराके ही गणना पत्र लिए जा रहे हैं जो लीगल नहीं है। संचालन करते हुए अहमद अमजद ने एस आई आर प्रक्रिया को 3 माह आगे बढ़ाने की मांग की।
