उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल ने SIR को लेकर किया व्यापारियों को जागरूक

बरेली। उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल की मासिक बैठक गुरुवार को साहूकारा स्थित संगठन के सदस्य शोभित अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता गौरव सक्सेना ने की, जिसमें व्यापारियों को एसआईआर प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
अध्यक्ष ने कहा कि जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 से पहले हुआ है और 2003 की मतदाता सूची में नाम है, उन्हें उस सूची की फोटोकॉपी देनी होगी, जबकि नाम न होने पर 11 दस्तावेजों में से एक प्रस्तुत करना आवश्यक है। 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्म वालों को अपना या माता-पिता का कोई एक दस्तावेज जमा करना होगा। 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्म वालों के लिए भी यही प्रक्रिया लागू होगी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बीएलओ उपलब्ध रहेंगे, इसलिए सभी लोग समय से अपना एसआईआर फॉर्म भरें। यदि बीएलओ न मिलें तो बूथ पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लिस्ट में अपना नाम खोजकर उसी क्रमांक का फॉर्म लेने और उसे सही ढंग से भरने की अपील की।

सक्सेना ने कहा कि एसआईआर मतदाता की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने की चुनाव आयोग की नियमित प्रक्रिया है, इसलिए भ्रम फैलाने के बजाय सहयोगात्मक व्यवहार आवश्यक है। बैठक में 2003 की वोटर लिस्ट देखने और सीईओ यूपी वेबसाइट से पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी समझाई गई।
इस बैठक में दिलीप खुराना (महामंत्री), चेतन गुजराल , शोभित अग्रवाल ,शिवम् सक्सेना , बंटी ठाकुर (प्रभारी), शोएब ख़ान (महासचिव), अंकित खंडूजा (राजेंद्र नगर इकाई अध्यक्ष), अमित कंचन , केतन अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), नवीन राजपूत , शैलेंद्र सिंह आदि सम्मिलित रहे ।

You may have missed