इनर व्हील क्लब मरकरी ने जरूरतमंद कन्या के विवाह में दिया सहयोग

बरेली। इनर व्हील क्लब मरकरी द्वारा सामाजिक दायित्व निभाते हुए एक जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग प्रदान किया गया। क्लब की ओर से कन्या को एक अलमारी, बिस्तर, बर्तन, वस्त्र सहित गृहस्थी का आवश्यक सामान तथा नकद सहायता दी गई। क्लब सदस्यों ने परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए ताकि किसी कन्या का विवाह आर्थिक तंगी के कारण बाधित न हो। उन्होंने कहा कि बेटियों के जीवन में खुशी लाना ही क्लब का उद्देश्य है। क्लब ने आगे भी इसी तरह जरूरतमंदों की सेवा व सहयोग का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनीता गोयल, सेक्रेटरी हेमा शर्मा, रुचि सिंह, वंदना खंडेलवाल, मीना सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

You may have missed