जूनियर जीएस हीरो प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में बजरंग ब्लास्ट फाइनल में पहुँची,रोमांचक मुकाबला
बदायूँ। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित जूनियर जीएस हीरो प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आज अंतिम मुकाबला खेला गया जिसमें बजरंग ब्लास्ट बनाम किंग्स इलेविन के मध्य प्रातः 10:00 बजे से शुरू हुआ एसके मैदान पर बजरंग ब्लास्टर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में खेलते हुए 171 रन बनाए।

जिसमें गोविंद यादव ने ओपनिंग में तेजी से खेलते हुए कतर रन 45 गेंद में 13 चौक एक छक्के के साथ लगे कुणाल पाल 59 गेंद में 62 रन 6 चौक और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सकें। किंग्स इलेवन गेंदबाजों में आदि कुमार तीन ओवर में 32 रन देखकर दो विकेट लिए जतिन और शिखर को एक-एक विकेट मिला दो खिलाड़ी रन आउट हुए। विजयलक्ष्म का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन के 9 विकेट 169 रन बने सिद्धार्थ अधना ने 58 रन 18 रन और नितिन ने 12 रन बनाए बजरंग ब्लास्ट के सफल गेंदबाजों में कुणाल पाल चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट चटके अभिषेक कश्यप को दो विकेट कृष्णा एक विकेट दो रन आउट किया मैन ऑफ द प्लेयर का कुणाल पर घोषित किए गए ।बजरंग बाण दो रन से अपना मैच जीत कर फाइनल में पहुंच गई लीग के चारों में जीत करके 8 अंक बनाए ।आज मैच के अंपायर छोटू भाई वसीम उल हसन स्कोरिंग सुशांत सिंह ने की मैच को देखने के लिए संगठन के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर अभय सक्सैना रोहित शर्मा शाहिद अजय अरविंद इकबाल उपस्थित रहे संगठन के सचिव संतोष बाबू शर्मा ने बताया कल अंदर 14 का मैच सुबह 10:00 बजे खेला जाएगा। इस्लामनगर से आए छोटे बच्चों को कैप पहन कर सम्मानित किया ।
