डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अचानक बदायूं पहुंचे, मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर नाराज़गी

बदायूं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज शाम अचानक बिना किसी पूर्व सूचना और बिना प्रोटोकॉल के बदायूं पहुंचे। उनके अचानक आगमन से प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई। डिप्टी सीएम सीधे राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुँचे, जहां उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।

डिप्टी सीएम के साथ भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता और पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने सबसे पहले वार्डों का भ्रमण किया। उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता, मशीनों की स्थिति और मरीजों को मिल रही सेवाओं का बारीकी से जायजा लिया। कई वार्डों में पहुंचकर उन्होंने मरीजों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याएं तथा अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां सामने आने पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने प्राचार्य सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार तत्काल करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्राचार्य से कहा कि मेडिकल कॉलेज भवन की मरम्मत, रखरखाव और जरूरी कार्यों का विस्तृत बजट तैयार कर जल्द भेजा जाए, ताकि इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सके। उन्होंने यह भी पूछा कि मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कितनी कमी है और किन विभागों में अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि स्टाफ की कमी की स्पष्ट रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है और किसी भी हाल में मेडिकल कॉलेजों की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले, इसके लिए संसाधनों की उपलब्धता से लेकर कर्मचारियों की जिम्मेदारियों तक सब पर कड़ी नजर रखी जाएगी। निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बदायूं मेडिकल कॉलेज को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर इसकी स्थिति बेहतर की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही उन सभी कमियों को दूर करवाएगी, जिनकी ओर ध्यान दिलाया गया है। अचानक हुए इस दौरे ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सक्रिय कर दिया और डिप्टी सीएम के निर्देशों के बाद कॉलेज में सुधार कार्यों की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

You may have missed