मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 317 जोड़ों का हुआ विवाह सम्पन्न

बदायूँ । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह समारोह का आयोजन हाफिज सिद्दीक इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूं में गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में कुल हिंदू जोड़े 290 एवं मुस्लिम 27 जोड़े इस प्रकार कुल 317 जोड़ों का विवाह एवं निकाह मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।


श्री राजीव कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बदायूं द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है और यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सरकार का अभिनव प्रयास है। इस योजना अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म के लोगों को सम्मिलित किया जाता है। दहेज से मुक्ति दिलाने का सरकार का एक अनूठा प्रयास है। इस योजना अंतर्गत सम्मिलित जोड़ो का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराया जाता है। सम्मिलित जोड़ों के उज्जवल भविष्य एवं गृहस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।


श्रीमती वर्षा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष बदायूं द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की गरीबों को केंद्र में रखकर संचालित की गई है। गरीबों के कारण बेटी का विवाह संपन्न कराया जाना पिता के लिए एक बहुत ही बड़ा चिंता का विषय था। उत्तर प्रदेश की संवेदनशील सरकार द्वारा यह एक जनकल्याणकारी योजना शुरू की गई है। आप लोग इस योजना का प्रचार प्रसार करें और लाभ उठाएं। उपस्थित सभी जोड़ों को शुभकामनाएं संप्रेषित कीं।
श्री महेश चंद्र गुप्ता सदर विधायक बदायूं (मुख्य अतिथि) द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों एवं धर्म के गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए संचालित की गई है। इस योजना अंतर्गत गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह पूरी भव्यता और वैभव के साथ माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जाता है।


कार्यक्रम के अंत में प्रतीकात्मक रूप से कुछ जोड़ों के लिए विवाह प्रमाण पत्र एवं उपहार सामग्री का वितरण किया गया। सभी अतिथिगण एवं जिले के आला अधिकारियों द्वारा ढह जोड़ों के ऊपर पुष्प वर्षा करके ईश्वर से प्रार्थना की गई कि इनका गृहस्थ जीवन सुखमय हो। ,कार्यक्रम में श्री शारदेंदु पाठक,जिला उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि श्री वागीश पाठक, विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश, श्री जितेंद्र यादव पूर्व सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश,श्री अशोक भारतीय,पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती दीपमाला गोयल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बदायूं श्री अनेक पाल सिंह राठौर प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सलारपुर श्री अवनीश राय, जिलाधिकारी बदायूं, श्री केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी बदायूं, सुश्री मीनाक्षी वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी बदायूं एवं संबंधित खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed