व्यापरियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मचारी के खिलाफ शिकायत की

उझानी । नगर के स्टेशन रोड के व्यापारियों ने आज नगर पालिका परिषद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मचारी के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें लिखा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कूड़ा स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जलाता है जिसमें प्लास्टिक की बोतलें, सीरिंज, खाली इंजेक्शन की कांच की शिशियाँ ,निडिल व पॉलीथिन होती है जिसके कारण भयंकर धुंआ हो जाता है तथा हम व्यापरियों को साँस लेने में भी दिक्कत होती है ।
इस बारे में जानकारी प्राप्त करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी एम ओ आई सी डॉ.सर्वेश कुमार ने बताया कि उक्त सफाई कर्मचारी की अभी फिलहाल में भर्ती हुई है इसलिए उसे इस बात का ज्ञान नहीं था कि स्वास्थ्य केन्द्र का कूड़ा जलाया नहीं बल्कि कूड़ेदान में फैंका जाता है उसे समझा दिया है भविष्य में इस प्रकार की कोई पुनरावर्ती घटना नहीं होगी अगर कोई सफाई कर्मचारी कूड़ा जलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ मैं कड़ी कार्यवाही करुँगा ।
शिकायती पत्र देने वाले दुकानदारों में दर्शन धवन,मोहित,राजीव सिंघल,अनुज,हरि बाबू, अनिल सचदेवा बिट्टू, कैलाश चन्द्र शर्मा,मौजी अदलख्खा आदि व्यापारी गण मौजूद थे !

You may have missed