डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का लगाया आरोप बोले गले पर है निशान
बरेली। विवाह के कुछ महीने बाद ही विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मायके वालों ने पति और ससुरालयों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाद निवासी डॉक्टर मोहम्मद तल्हा की 26 वर्षीय पत्नी एडवोकेट महजबीन की बीती रात घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सहसवानी टोला निवासी मृतका के मायके के चाचा एडवोकेट अच्छन अंसारी ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि महजबीन का विवाह इसी साल 27 फरवरी में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाद निवासी डॉक्टर मोहम्मद तल्हा से हुआ था, विवाह में मायके वालों ने एक कार भी दहेज में दी थी लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों को अपनी मनपसंद कार दहेज में न मिलने से नाराज थे और अक्सर महजबीन के साथ मारपीट करते थे महजबीन ने यह बात कई बार अपने मायके वालों को बताई लेकिन उन्होंने उसे समझा कर ससुराल भेज दिया बीती रात में महजबीन की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में ही मौत हो गई जिसकी सूचना जब मायके वालों को मिली तो पता चला कि एडवोकेट महजबीन अंसारी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया परिवार वालों का कहना है एडवोकेट महजबीन की गर्दन में चोट के निशान है उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाया है, फरार चल रहे पति व ससुराल पक्ष के ससुर सास दो नंद और नंदोई पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
