सुभाषनगर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, वांछित आरोपी पारस गिरफ्तार

बरेली। थाना सुभाषनगर पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान 25 वर्षीय शातिर बदमाश पारस पुत्र डोरीलाल निवासी एलआईसी कॉलोनी मुंशीनगर, थाना इज्जतनगर को घायल अवस्था में दबोच लिया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व एक स्पलेंडर प्लस बाइक बरामद हुई है। घटना बुधवार रात करीब 1 बजे आजाद पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान हुई। करगैना रोड की ओर से आ रहा एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस टीम को देख कच्चे रास्ते की ओर भागने लगा। पीछा करने पर उसकी बाइक गड्ढे में फिसल गई। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से आरोपी पारस घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पारस के खिलाफ मोबाइल छिनैती के मुकदमे में पहले से ही नाम आया था और वह वांछित चल रहा था। इसके साथी देवेश को पुलिस पहले ही मोबाइल सहित गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी का आपराधिक इतिहास पारस के खिलाफ चोरी, छिनैती, मारपीट, धमकी, दहेज उत्पीड़न और एससी/एसटी एक्ट समेत कुल 8 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार, प्रभारी एसओजी सुनील शर्मा, पवन कुमार, होराम सिंह, रविन्द्र सिंह, उनि जगत सिंह, कां. लखमी चन्द, अंकित नागर, पारस तथा दीपक कुमार।

You may have missed