सपा ने SIR प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगाकर जिलों में पदाधिकारी नियुक्त किए

लखनऊ । इन दिनों SIR की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें प्रदेशभर के लोग अपने फार्म भरकर जमा कर रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि SIR में जानबूझकर अनियमितताएँ की जा रही हैं और कुछ विशेष लोगों के नाम सूची से काटे जा रहे हैं। इस प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सपा ने सभी जिलों में नए पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। पार्टी द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि नियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित जिलों की सभी विधानसभाओं का तत्काल भ्रमण करें। उनसे कहा गया है कि वे विधानसभावार बीएलओ की सूची की समीक्षा करें और बूथ प्रभारियों से जानकारी लें। प्रत्येक बूथ पर कितने प्रपत्र वितरित हुए, कितने जमा हुए और कितने ऑनलाइन अपलोड किए गए—इसकी विस्तृत और सघन समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द पार्टी कार्यालय भेजें।

You may have missed