कोडीन कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट का सदस्य अमित सिंह टाटा गिरफ्तार
लखनऊ । कोडीन मिक्स कफ सिरप की तस्करी में चल रहे बड़े सिंडिकेट के फरार मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के करीबी अमित सिंह टाटा को लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गोमती नगर थाना क्षेत्र के ग्वारी चौराहा के पास से पकड़ा गया, जहां से उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ उसकी गहन पूछताछ कर रही है। उसके पिता अशोक सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है। एसटीएफ इस पूरे सिरपकांड में लगातार कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार झारखंड स्थित देवकृपा नाम की फर्म अमित सिंह टाटा से जुड़ी हुई है। इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल है, जो 5 नवंबर को दुबई भाग गया। 18 अक्टूबर को सोनभद्र पुलिस ने इस तस्करी सिंडिकेट का खुलासा किया था। इसके बाद 4 नवंबर को गाजियाबाद से सौरभ त्यागी को गिरफ्तार किया गया, जबकि इसके अगले दिन शुभम जायसवाल देश छोड़कर फरार हो गया।
जांच में यह भी सामने आया है कि दुबई में बैठा मेरठ निवासी आसिफ भी इस सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है। एसटीएफ अमित टाटा के अन्य करीबियों की तलाश कर रही है और यूपी पुलिस से बर्खास्त एक सिपाही तक टीम की जांच पहुंच चुकी है। कोडीन मिक्स कफ सिरप भारत ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश तक भेजा जाता है। झारखंड से बांग्लादेश बॉर्डर तक कफ सिरप पहुंचाने का काम ‘आईडी’ नामक व्यक्ति करता है, जिसकी तलाश अभी जारी है।
