6 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन
बरेली। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसीएम को सौंपा। किसानों ने उन्नाव और कौशांबी जिलों में दो मंत्रियों पर दोषियों को बचाने और निर्दोषों को फंसाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
गुट के प्रमुख महेंद्र पाल गंगवार ने कहा कि प्रदेश की कई चीनी मिलों, विशेषकर ओसवाल पीलीभीत और केसर शुगर मिल समेत अन्य मिलों में किसानों का बकाया वर्षों से अटका हुआ है, जिसे तत्काल दिलाया जाए। उन्होंने गरीबों की पेंशन 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करने और गांवों में दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटवाकर पात्र गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की मांग उठाई। किसानों ने धान मंडियों में दलालों की सक्रियता पर भी आपत्ति जताई और कहा कि किसानों का धान नहीं तोला जा रहा है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए। साथ ही बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में न सौंपने की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई गई। ज्ञापन देने वालों में रामचंद्र, महिपाल, सत्य प्रकाश, रवि शंकर, अर्जुन राठौर, सुरेश चंद, विनोद, कुलदीप, नंदलाल, रोहतास, राम प्रकाश, अभिषेक, बाबूराम, चंद्रपाल, लालराम सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
