स्काउट गाइड एडवेंचर में दिखा रहे अदम्य साहस,प्रदर्शनी, फूड प्लाजा, पीजेंट शो में रहा शानदार प्रदर्शन
बदायूं। वृंदावन कॉलोनी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड स्थित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में देश-विदेशों के स्काउट गाइड द्वारा प्रदर्शनी, फूड प्लाजा, पीजेंट शो आदि प्रतियोगिता हुईं। एडवेंचर में कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें जिले के स्काउट गाइड ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी।

डीटीसी सत्यपाल गुप्ता के नेतृत्व में स्काउट आकाश, विनीत, अंशुल, नीरज, शिवम, कुमारपाल ने अयोध्या तीर्थ स्थली का श्री राम मंदिर, ज्वालामुखी, वाटर फाउन्टेन, दृष्टि बाधित दिव्यांगों के लिए दिशा ज्ञान यंत्र, विज्ञान, हस्तकला, इलेक्ट्रॉनिक, प्राचीन कालीन वस्तुओं की शानदार प्रदर्शनी लगाई गई। फूड प्लाजा में जिले की प्रसिद्ध मिठाई पेड़े, स्वादिष्ट व्यंजनों मूल्यांकन किया गया। विदेशी मेहमानों ने भी खाया तारीफ की। स्काउट ने बनाने का तरीका भी सीखा।

पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के स्काउट गाइड एडवेंचर प्रोग्राम में अपनी धाक जमा हुए हैं। मंकी ब्रिज, स्काई साइकिल, टायर ब्रिज, लांग ब्रिज, कमांडो ब्रिज, भीम पर लटकाना, टायर चिमनी, बांस दीवार, रैपलिंग, जंप आदि एडवेंचर कम समय में पूरे कर लिए। सम्मान और गौरव की बात है। पीजेंट शो में भी जिले के स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश की टीम में सबसे आगे रहे। जंबूरी की एरीना में विश्व संस्कृति देखने को मिली। श्रीलंका, सऊदी अरब, नेपाल, मालदीप के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पांडिचेरी, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, हरियाणा, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, असम, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि प्रदेशों के स्काउट गाइड, यूनिट लीडर और गाइड कैप्टन, पदाधिकारी बच्चों से बुजुर्गों तक प्राचीन सभ्यता, संस्कृति वेशभूषा में सराबोर दिखें। जो आर्कषण का केंद्र है। अभी स्काउट गाइड अपने एडवेंचर को पूरा करने में जुटे हुए हैं।
भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक अध्यक्ष डा.महेंद्र सिंह, प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार ने स्काउट गाइड के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति का महापर्व है। जंबूरी विश्व की संस्कृति से सराबोर है।
भारत स्काउट गाइड संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने स्काउट गाइड को शाबाशी दी। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, यूनिट लीडर कुंवरसेन, कैलाश चंद्र, चंद्र मोहन, आशुतोष शर्मा, श्रेष्ठ जीत उमेश चंद्र, सुदेश चंद्र मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, आशुतोष, आदि मौजूद रहे।
