इज्जतनगर क्षेत्र में चार अवैध कॉलोनियों पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई,
बरेली। विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में विकसित की जा रही चार अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। सभी कॉलोनियों में बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क निर्माण, बाउंड्रीवाल और अन्य विकास कार्य किए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार सिराज और नूर हसन द्वारा लगभग 4 बीघा क्षेत्र में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी प्रकार सचिन सक्सेना और मोहम्मद तौफीक द्वारा लगभग 20 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग का कार्य चल रहा था। अतीक मुल्ला की ओर से 5 बीघा तथा पवन शर्मा द्वारा करीब 8 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के सड़क, विद्युत पोल और बाउंड्रीवाल आदि का निर्माण कराया जा रहा था। उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम–1973 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राधिकरण के सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता संदीप कुमार और प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया। प्राधिकरण ने जनता को चेतावनी दी है कि बिना मानचित्र स्वीकृति किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग या भवन निर्माण पूर्णतः अवैध है और ऐसे निर्माणों का ध्वस्तीकरण किया जा सकता है।
