राजकीय महिला महाविद्यालय में संविधान दिवस पर स्वास्थ्य शिविर लगा,छात्राओं की स्वास्थ्य जांच व जागरूक किया

बदायूं। आज 76वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वंदना द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।


महाविद्यालय की महिला स्वास्थ्य चिकित्सा समिति (महिला प्रकोष्ठ) की प्रतिनिधि डॉ. सरिता गौतम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य युवा छात्राओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण की अनिवार्यता को समझाना, तथा महिलाओं को स्वस्थ एवं संतुलित जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करना है।


इस शिविर में जिला चिकित्सालय, बदायूँ की विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम ने प्रतिभाग करते हुए छात्राओं का हीमोग्लोबिन, रक्तचाप (BP), वज़न (Weight) सहित आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए। साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान हेतु निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श (Medical Consultation) प्रदान किया गया तथा आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
चिकित्सकीय टीम के प्रमुख सदस्य
डॉ० श्रेया अग्रवाल (चिकित्सक)
श्री उदय प्रताप (फार्मासिस्ट)
कु० खुशबू परवीन (स्टाफ नर्स)
सुनीत (एल.टी.)
अनीता तोमर (ए.एन.एम.)
कु० खुशबू (ए.एन.एम.)
चिकित्सकीय टीम द्वारा छात्राओं को एनीमिया, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, प्राथमिक उपचार, संतुलित आहार एवं फिटनेस जागरूकता जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा स्वस्थ रहने हेतु उपयोगी सुझाव दिए गए।
संविधान दिवस के अवसर पर होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महाविद्यालय को संविधान की एक प्रति भेंट (Donate) की गई।
संस्था की डायरेक्टर डॉ कृष्णा सिंह द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि संविधान का गहन अध्ययन युवा पीढ़ी को अपने अधिकारों, मूल कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अधिक सजग बनाता है।
सभी उपस्थित छात्राओं एवं अतिथियों ने भारत के संविधान निर्माता, भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण, सामाजिक कल्याण एवं स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी निरंतर जारी रखेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और संस्था के समस्त सदस्यों और वॉलिंटियरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

You may have missed