बदायूँ में डीईओ ने किया ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का बाहय निरीक्षण
बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का बाहय निरीक्षण किया। इससे पहले डीएम ने संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया की ईवीएम (इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) व वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) वेयर हाउस में भण्डारित ई0वी0एम0 व वीवीपैट मशीने पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

वर्तमान में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत शेखूपुर विधानसभा के अंतर्गत भाग संख्या 278 पर बीएलओ देशपाल, शिक्षामित्र, भाग संख्या 371 पर बीएलओ ममता रानी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा भाग संख्या 13 पर बीएलओ गुंजन शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा शत-शत कार्य डिजिटाइजेशन सहित संपन्न कर लिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर इनके कार्य की प्रशंसा करते हुए इन्हें सम्मानित किया गया है तथा अन्य बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए प्रेरणा स्रोत बताया गया है.
[
