मुमुक्षु क्रिकेट लीग के पांचवें मुकाबले में एसएसएमवी-इलेवन ने शानदार जीत दर्ज की

शाहजहांपुर।।स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में पांचवें दिन भी प्लेग्राउंड रोमांच से भरा रहा। पांचवां मैच साइंस-11 तथा एसएसएम लवी-11 के मध्य खेला गया। कड़ी खींचातानी ने दर्शकों को दिल थामने पर मजबूर कर दिया। मैच का टॉस साइंस-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के मध्य बेहतरीन प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। साइंस-11 टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के खिलाड़ी हर्ष पाराशरी ने 48 गेंदों पर 6 चौकों एवं 9 छक्कों की बरसात करके 89 रन स्कोर किए।


एसएसएमवी-11 की टीम ने भी जवाबी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 12.3 ओवर में मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर जीत का दर्जा अपने नाम कर लिया। खेल के दौरान शिवओम शर्मा कमेंटेटर की भूमिका में रहे। 47 गेंदों पर 112 रन की धुंआधार पारी खेलकर एवं 16 शानदार छक्के मारकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एसएसएमवी-11 के अनिल सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस मौके पर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई हेतु कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ अवनीश मिश्र, प्रो आलोक मिश्र, प्रो आदित्य सिंह, प्रो प्रभात शुक्ला, प्रो अजीत सिंह चारग, डॉ शालीन सिंह, डॉ प्रांजल शाही , डॉ आलोक सिंह, डा राजीव कुमार, डॉ सुजीत कुमार वर्मा, डॉ. संदीप कुमार वर्मा, डॉ. दीपक सिंह , डॉ. दुर्गविजय, डॉ. अखिलेश कुमार सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You may have missed