स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया,विभिन्न कार्यक्रम हुए

शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जो डॉ. अरुण कुमार यादव, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, के निर्देशन में संपन्न हुआ। संविधान दिवस के संदर्भ में भाषण प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यम यादव, द्वितीय स्थान दीपशिखा तथा तृतीय स्थान रुद्राक्षी सिंह ने प्राप्त किया, वहीं भाषण प्रतियोगिता में एकता मिश्र ने प्रथम, नैना ने द्वितीय और तेजस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन दोनों प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में डॉ. अरुण कुमार यादव, नीलू कुमार और पवन गंगवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संविधान दिवस पर विशेष व्याख्यान भी आयोजित किया गया, जिसमें राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं IQAC प्रभारी प्रो. आदित्य कुमार सिंह ने संविधान के मूल्यों, उद्देश्यों और नागरिक कर्तव्यों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। इसके उपरांत हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक मिश्र ने सभी उपस्थितों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आज़ाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह हमारे देश की आत्मा और सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतीक है। युवा पीढ़ी का कर्तव्य है कि वे संविधान के आदर्शों को समझें, उनका पालन करें और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से योगदान दें।” उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, आयोजन समिति, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की सराहना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. विकास खुराना (इतिहास विभागाध्यक्ष), डॉ. मृदुल, डॉ. राजीव, डॉ. प्रतिभा, व्यखा सक्सेना, पवन चन्दन आदि उपस्थित रहे। अंत में डॉ. अरुण कुमार यादव ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

You may have missed