बदायूं में संयुक्त किसान मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा,वायदाखिलाफी पर आक्रोश

बदायूं । संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर देशभर भर के जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन के तहत आज बदायूँ में भी प्रदर्शन किया गया।राष्ट्रपति के नाम संबोधन ज्ञापन एडीएम को सोपा। । इस अवसर पर मालवीय आवास गृह में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री के द्वारा जिस तरह दिल्ली आंदोलन के लिए खत्म करने के लिए जिन मुद्दों पर वार्ता की गई और जिनके वायदे किए गए वायदे से मुकर गए हैं। प्रधानमंत्री जी देशभर का किसान खेती-बाड़ी से तंग आ चुका है खेती-बाड़ी घाटे का सौदा साबित हो रहा है ।एमएसपी की गारंटी सरकार को देना पड़ेगी ।

इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है सरकारें आज किसान खाद की लाइन में खड़ा हुआ है खाद की हो रही है कालाबाजारी ।
जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधार ने कहा किसान की तरफ सरकार ने देखना ही बंद कर दिया है एसकेएम के घटक दल नहीं दिए दिखाई। भारतीय किसान यूनियन ही कर रहा है काम ।आज हरी टोपी धारी सिर्फ टिकैत संगठन के ही दिखाई दिए आज देशव्यापी आंदोलन में बदायूं के मालवीय आवास गृह के परिसर में सुबह से ही एकृत होना शुरू हो गए।
इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह व प्रेम पाल मास्टर मंडल सचिव विनोद बाबू सक्सेना युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव युवा जिला महासचिव चौधरी ऋषभ जिला महासचिव नरेंद्र सक्सेना सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह जमुना सिंह पटेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सिंह पटेल अख्तर अली आदि लोग मौजूद रहे ।

हरी टोपी लगाकर चंद लोगों द्वारा प्रशासन को चकमा लगाने वाले जो लोग एसकेएम में थे वह भी कहीं भी प्रदर्शन नहीं कर सके। सिर्फ भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा ही राष्ट्रीय आंदोलन में शिरकत की गई।

You may have missed