उप्र आशा वर्कर्स यूनियन ने मांगे ना पूरी होने पर 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का दिया नोटिस
बरेली। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना के दौरान उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपने मांगे ना पूरी होने पर 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दी है आशा वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया और बताया कि आशा वर्कर्स का कई मद का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है

14 सूत्री है मांग पत्र में उन्होंने वर्ष 2025 का लंबित भुगतान तुरंत करने नई श्रम कानून के तहत आशाओं का भुगतान करने, आशाओं और आशा संगरियों को ईपीएफ और ईएसआई का लाभ दिलवाने, सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी का भुगतान करने, 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और 50 लाख का जीवन बीमा करने, आशाओं का न्यूनतम मानदेय 21000 और आशा संगनी का 28000 रुपए करने, आशा संगिनी कर्मियों को यात्रा भत्ता देने, 5G वाले मोबाइल सुविधा प्रदान करने, गोल्डन आयुष्मान कार्ड और आभा परिचय पत्र बिहार सरकार की तरह सुविधा प्राप्त करने की मांग की है पूर्ण चेतावनी दी कि यदि 15 दिसंबर तक उनके मांगे नहीं पूरी की गई तो जिले भर की समस्त आशाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी। ज्ञापन के दौरान शिववती साहू, मुन्नी देवी , मंजू पटेल, सुनीता गंगवार सहित कई आशाएं मौजूद थी।
