आईएएस संतोष वर्मा के ब्राह्मण विरोधी बयान पर भड़के ब्राह्मण, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बरेली। आईएएस संतोष वर्मा के कथित ब्राह्मण विरोधी बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा सम्पूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित नानक चंद शर्मा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सर्वेश पाठक के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी बरेली के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने ज्ञापन प्राप्त किया। ज्ञापन में संगठन ने संतोष वर्मा को तत्काल बर्खास्त करने, उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष पंडित नंद किशोर मिश्रा, सुमित शर्मा, अमित शर्मा एड., भावना शर्मा, मोनिका शर्मा, नीलकांत पाठक एड., सत्यम पाठक, अवनीश शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
